
बीकानेर में भीषण गर्मी, तापमान 45 से ऊपर, यहां बदला मौसम, आंधी-बारिश से मिली राहत






खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर निकल गया है। शनिवार को बीकानेर में तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रहा। जयपुर मौसम केन्द्र से जारी रिपोर्ट देखें तो आज सबसे गर्म इलाका धौलपुर रहा। जहां दिन का अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस रहा। धौलपुर के अलावा आज गंगानगर में भी पारा 46 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, पिलानी, बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। पिलानी, बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, गंगानगर में दिन में तेज गर्म हवाएं भी चली। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले 11 साल में जैसलमेर का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा। इससे पहले यहां 30 अप्रैल 2018 को तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था।
बाड़मेर में बदला मौसम, आंधी चलने के बाद हुई बूंदाबांदी
बाड़मेर, जालौर और जोधपुर के कुछ एरिया में दोपहर बाद मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिला। बाड़मेर में दोपहर 3 बजे बाद आसमान में धूलभरी आंधी चलने लगी और बादल छा गए। इससे कुछ एरिया में हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे तापमान गिरा और लोगों को गर्मी से मामूली राहत भी मिली।
रात में भी दिन जैसी गर्मी
राजस्थान में अब कुछ शहरों में रात में भी दिन जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है। फलौदी, सिरोही, जालौर, बांसवाड़ा, जोधपुर और कोटा में रात का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। सबसे गर्म रात फलौदी में रही, जहां मिनीमम टेम्प्रेचर 32.8 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया। यह इस सीजन की किसी भी शहर की सबसे गर्म रात है।


