
आगामी समय होटल उद्यमियों के लिए गंभीर संकट,होटल व्यवसायियों ने जताई चिंता





बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ सभागार में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम सोढ़ा की अध्यक्षता में हुई। सचिव डॉ. प्रकाश ओझा ने अपने उद्बोधन में सदस्यों को केन्द्र सरकार द्वारा होटलों को जारी की गई एडवाइजरी के बारे में बताया। उन्होनें बतया कि राज्य सरकार के आदेश की प्रतीक्षा के बाद पुन: होटल संचालन के लिये सभी तरह की कोविड-19 एडवाइजोरियों को जारी रखते हुए होटल संचालित किये जाये। डॉ. ओझा ने लॉकडाउन-1 से अनलॉक डाउन तक बन्द पड़े होटलों के आर्थिक नुकसान की चर्चाओं से अवगत कराया। इस दौरान एसोसिएशन द्वारा केन्द्र, राज्य तथा स्थानीय प्रशासन से राहत हेतु किये प्रयासों के बारे में भी विस्तार से बताया।कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से फोन द्वारा सम्पर्क कर सचिव डॉ. ओझा से बातचीत भी कराई। केन्द्रीय मंत्री ने डॉ. ओझा को विगत में एसोसिएशन द्वारा दिये गये ज्ञापन पर पूर्ण चर्चा कर एम.एस.एम.ई स्कीम के अन्तर्गत सर्विस सेक्टर को मिलने वाले लाभों के बारे में बताया। इस दौरान डॉ. ओझा ने मंत्री महोदय को अभी तक किसी तरह की छूट अभी तक एम.एस.एम.ई स्कीम द्वारा होटल उद्योग को किसी भी तरह छूट ना मिलने की बात दोहराई। इसके जवाब में बताया कि वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर इस संबंध में शीघ्र ही एडवाइजरी जारी करेंगे।बैठक के दौरान जिला उद्योग अध्यक्ष तथा होटल एसोसिएशन संरक्षक द्वारिका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि आगामी समय होटल उद्यमियों के लिए गंभीर संकट का है। इसके लिए उद्यमियों को पूर्ण रूप से तैयार रहना होगा। पचीसिया ने बताया कि होटल व्यवसाय को पूर्ववत् स्थिति में नियमित संचालन हेतु कई महीनों का इन्तजार करना पड़ सकता है।बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्यों राजस्थान पर्यटक स्वागत केन्द्र के अधिकारीगण पुष्पेन्द्र सिंह तथा पवन शर्मा ने भी सदस्यों को सम्बोधित कर बताया कि बीकानेर पर्यटन डाइरेक्ट्री में जिस किसी भी होटल का नाम अभी तक रजिस्टर्ड नहीं हुआ है वो होटल एसोसिएशन द्वार निवेदित पत्र के माध्यम से अपने प्रतिष्ठान का नाम जुड़वा सकता है।
बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम सोढ़ा ने होटल उद्योग को राहत तथा अन्य समस्याओं हेतु किये गये प्रयासों की सराहना की। विशेषकर डॉ. प्रकाश ओझा, द्वारका प्रसाद पचीसिया, गोपाल अग्रवाल तथा अजय मिश्रा द्वारा एसोसिएशन के हित में किये गये हितार्थ कार्यों की सराहना की। बैठक में संरक्षक इकबाल समेजा,मोहन लाल चांडक,प्रेमचन्द्र अग्रवाल,अशोक अग्रवाल, सुदर्शन मरवीजा,मुकेश चांडक,मोंटू सोढ़ा,राकेश चलाना,करूण बंसल,आयुष सेइी,जयप्रकाश,आदिल सोढ़ा,प्रदीप गुप्ता,रजत गोयल,मो. अयूब,साजिद अली,प्रमोद तिवारी तथा मिस निशा चौधरी सहित कई अन्य सदस्य शामिल हुए।

