
बीकानेर: कर चोरी के आरोप में सात ट्रक जब्त, लाखों रुपए का राजस्व मिलने की उम्मीद






बीकानेर. वाणिज्यिक कर विभाग ने कर चोरी के आरोप में सात ट्रकों को पकड़ा है। इनसे 15 लाख रुपए का राजस्व मिलने की उम्मीद है। साथ ही विभाग ने टीम बनाकर अभियान भी तेज कर दिया है। इन सात ट्रकों में तीन ट्रक सरसों से भरे हुए थे और एक में फर्नीचर था। विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) निहालचंद विश्नोई ने बताया कि तीन ट्रकों में स्क्रैप भरा हुआ था। ये ट्रक बीकानेर से दिल्ली एवं पंजाब जा रहे थे। तीन ट्रकों में सरसो भरी हुई थी। इसमें से एक ट्रक चूरू तथा दो ट्रक बीकानेर पकड़ा गया है। इसके अलावा एक ट्रक में फर्नीचर था, जिसे चूरू में पकड़ा गया है। यह ट्रक रतनगढ़ से फरीदाबाद जा रहा था। इन पकड़े गए ट्रकों में भरे माल की गणना की जा रही है। इससे करीब 15 लाख रुपए जुर्माना के रूप में जमा होने की संभावना है।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |