Gold Silver

राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर के सात विद्यार्थियों का JLO में चयन

खुलासा न्यूज़, बीकानेर।  राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा 15 अप्रैल 2021 को कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2019 का परिणाम जारी किया गया जिसमें राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर के सात पूर्व विद्यार्थियों का चयन इस पद पर हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर भगवानाराम बिश्नोई ने बताया कि महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी दिवाकर गहलोत, नेहा पुरोहित, रोहित श्रीमाली, व्योमा चौधरी, अभिनव बेरवा, रिचा शेखावत एवं अयूब खान का इस पद के लिए चयन हुआ। इसी प्रकार महाविद्यालय की पूर्व छात्रा ललिता भाटी ने गुजरात न्यायिक सेवा में नौवां स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। इससे पूर्व भी राजस्थान न्यायिक सेवा में भी इस महाविद्यालय से अनेक विद्यार्थियों का चयन हुआ था। विद्यार्थियों की इस गौरवमय उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

 

 

Join Whatsapp 26