
38 के बाद फिर से आएं सात पॉजिटिव,इन क्षेत्रों से



खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब 38 के बाद फिर से सात पॉजिटिव सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि पुष्करणा स्टेडियम के पास,रानीबाजार,बीएसएफ कैम्पस,बारहगुवाड,नत्थूसर गेट और दम्माणी चौक से दो संक्रमित मिले है।




