[t4b-ticker]

पुलिस की सात टीमों ने 44 होटलों को खंगाला, दो होटल में ठहरे दो व्यक्तियों से जब्त की लाखों रुपए की नकदी

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश द्वारा चलाये जा रहे अभियान एरिया डॉमिनेशन के तहत एसपी तेजस्वनी गौतम व एडीशनल एसपी शहर दीपक शर्मा के निर्देशन में सीओ हिमांशु शर्मा, मुकेश कुमार सोनी, शालिनी बजाज, प्रशिक्षु आरपीएस चंदन प्रकाश, कोटगेट थानाधिकारी बृजभूषण अग्रवाल, एएसआई रामफुल, कमला, श्यामलाल के नेतृत्व में कुल सात टीमों का गठन कर कोटगेट थाना क्षेत्र के रानी बाजार, स्टेशन रोड, गोगागेट, केईएम रोड व जिन्ना रोड पर एरिया डॉमिनेशन बीएसएफ टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई। कार्रवाई में थाना क्षेत्र के कुल 44 होटलों को खंगाला गया। आगाम चुनावों के मध्यनजर संदिग्ध बदमाश, संदिग्ध कैश ट्रांजेक्शन, अवैध मादक पदार्थ को चैक किया गया। चैकिंग के दौरान एएसआई रामफुल द्वारा होटल लालजी में चैकिंग के दौरान होटल के रुम नंबर 105 में अन्नत जैन निवासी नई दिल्ली के पास कुल 598400 रुपए नकदी मिली। इसी तरह एएसआई श्यामलाल द्वारा होटल बीकानेर में चैकिंग के दौरान रुम नंबर 301 में उज्ज्वल गोयल निवासी यूपी के पास 242000 रुपए नकदी मिली। दोनों व्यक्तियों के द्वारा नकदी के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। ऐसे में नकदी को धारा 102 सीआरपीसी में जब्त की गई।

Join Whatsapp