देर रात अलग अलग सड़क हादसे में सात जने घायल, गंभीर घायल को पीबीएम मे किया भर्ती

देर रात अलग अलग सड़क हादसे में सात जने घायल, गंभीर घायल को पीबीएम मे किया भर्ती

बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात व्यक्ति घायल हो गए। जिनमें 6 को गंभीर अवस्था में बीकानेर पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया। वहीं एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई।पहली दुर्घटना मुकाम व टोल नाके के पास हुई। जहां लोक परिवहन की बस व बोलेरो कैम्पर में भिडंत हो गई। इस दौरान कैम्पर में सवार पांच व्यक्ति घायल हो गए। जिनमें घायल जसरासर निवासी रामनिवास बिश्नोई, काकड़ा निवासी अनिल बिश्नोई, विष्णुदत्त बिश्नोई, ओमप्रकाश बिश्नोई, प्रकाश बिश्नोई को बीकानेर रैफर किया गया। वहीं दूसरी दुर्घटना कुदसू के पास दो बाइकों के बीच टक्कर हो गई। जिसमें मोटरसाईकिल सवार कुदसू निवासी रामरतन बिश्नोई को गंभीर घायल होने पर बीकानेर रैफर कर दिया गया। वहीं दुसरे सवार धरनोक निवासी पप्पूसिंह को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई।सूचना मिलने पर नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ नोखा की बागड़ी अस्पताल पहुंचे व घायलों की जानकारी ली। पार्षद देवकिशन चांडक ने घायलों को एम्बुलेंस से बीकानेर रवाना करवाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |