Gold Silver

कार व टैंपों की भिड़ंत में सात जने घायल

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के पास रविवार सुबह हुए हादसे में चार महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए। गंभीर घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में रैफर किया गया है। एक कार में परिवार के छह लोग सवार थे। सुबह करीब सात बजे सीकर से आ रही कार और श्रीडूंगरगढ़ से रतनगढ़ की ओर जा रहे टैंपो के बीच भिड़ंत हो गई। कार का अगला हिस्सा टैंपो से जा भिड़ा, जिससे टैंपो के परखच्चे उड़ गए। टैंपो में रखा नया फर्नीचर भी गिर गया। टैंपो चालक जसवंतसर महाजन निवासी खेतपाल के गंभीर चोट आई है। उसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका। कार में सवार छह लोगों में चार के गंभीर चोट आई है। इसमें दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी पूनम घायल हुए हैं। सीकर निवासी नरेंद्र सिंह की बेटी जागृति और बेटा विशाल सिंह भी घायल हो गए। इनके अलावा 20 वर्षीय शालिनी सिंह भी घायल है। सभी घायलों को श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जहां सभी की हालत नियंत्रण में है।

Join Whatsapp 26