Gold Silver

रविवार को बीकानेर में कोरोना के सात नए संक्रमित, लगातार नियंत्रण में

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना के नए रोगियों की संख्या रविवार को महज सात रही। इसके साथ ही जिले में कोरोना का संक्रमण लगभग खत्म होने की ओर है, वहीं ब्रिटेन से आये छह लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
रविवार को यहां 1057 लोगों ने अपनी कोरोना जांच करवाई थी, जिसमें महज सात पॉजीटिव पाये गए हैं। रविवार सुबह की रिपोर्ट में सेटेलाइट अस्पताल में जांच करवाने वाले रानीसर बास के युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव है। इसी तरह पीबीएम अस्पताल में जांच करवाने वाले हेडपोस्ट ऑफिस के पास रहने वाली एक युवती, पीबीएम अस्पताल के ही चेस्ट डिपार्टमेंट में जांच करवाने वाले दो युवकों की रिपोर्ट भी पॉजीटिव है। इसी तरह नोखा के दो और व्यास कॉलोनी का एक मरीज भी पॉजिटिव आएं है। शनिवार शाम को पीबीएम में हुए सभी टेस्ट का रिजल्ट नेगेटिव है। वहीं छत्तरगढ़, कोविड ओपीडी, पीबीएम वार्ड, जसरासर, श्रीकोलायत, बज्जू, जैतपुर, गजनेर, पूगल, उदासर, तोलियासर, कालू, लूणकरनसर, बिग्गा, मिल्ट्री हॉस्पीटल, गंगाशहर सेटेलाइट, मोबाइल वेन हेमेरा, नौरंगदेसर, पलाना, रेलवे हॉस्पीटल, फोर्ट डिस्पेंसरी, सीएमएचओ ऑफिस, तीन नंबर व चार नंबर डिस्पेंसरी में लिए गए सभी सेंपल नेगेटिव रहे।
अब तक नया वायरस नहीं
बीकानेर में अब तक नये वायरस से पीडि़त कोई रोगी नहीं मिला है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि जिले में छह लोग ब्रिटेन से आये हैं, इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है। ये रोगी शहर के अलग अलग हिस्सों में रहते हैं और उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है।

Join Whatsapp 26