सूनसान कमरे में लूट व डकैती की योजना बनाते सात बदमाशों को दबोचा, कार और मोबाइल बरामद

सूनसान कमरे में लूट व डकैती की योजना बनाते सात बदमाशों को दबोचा, कार और मोबाइल बरामद

खुलासा न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ की सिटी पुलिस ने मंगलवार को भोजेवाला लिंक सड़क मार्ग की रोही में एक सुनसान कमरे में लूट एवं डकैती की योजना बना रहे। बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से एक कार भी जब्त की है। आरोपी हाइवे पर वाहनों व फाइनेंस कंपनी में डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपी कालासिंह, सुरेश, रोहिताश, विजय, महेंद्र, जनाब अली, कुलदीप को गिरफ्तार किया है। सभी बदमाश हनुमानगढ़ जिले के निवासी है।

पुलिस के अनुसार शाम की गश्त के दौरान सूचना मिली कि सूरतगढ़- भोजेवाला लिंक सड़क मार्ग पर सुनसान जगह पर एक कार खड़ी है, साथ ही सड़क मार्ग से कुछ दूरी पर एक खंडहरनुमा कमरे में कुछ युवक लूट एवं डकैती की योजना बना रहे है। सूचना पर हैडकांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल विरेंद्र सिहं व महेश कुमार के साथ मौके पर दबिश दी और बदमाशों को पकड़ लिया।

पूछताछ करने पर बदमाशों ने अपना नाम कालासिंहं पुत्र हंसा सिहं, सुरेश पुत्र इंद्राज नायक, रोहिताश पुत्र सुभाचंद्र जाट, विजय पुत्र राजाराम, महेंद्र पुत्र ओमप्रकाश कुम्हार निवासी कोहला पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन, जनाब अली पुत्र रमजान मुस्लमान निवासी रोडावाली पुलिस थाना हनुमानगढ जंक्शन व कुलदीप पुत्र राजेंद्रकुमार वाल्मीकि निवासी वार्ड नंबर 8 गांव पीलीबंगा का रहने वाला बताया। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद हुए है। आरोपियों ने बताया कि उनका मुख्य सरगना सुरेश पुत्र इंद्राज नायक है, और वे उसी के कहने पर सूरतगढ में आकर डकैती की योजना बना रहे थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |