Gold Silver

खबर बीकानेर जेल से, सात दण्डित बंदियों को किया समयपूर्व रिहा

खुलासा न्यूज बीकानेर। केन्द्रीय कारागृह बीकानेर से सात दण्डित बंदियों को समयपूर्व रिहा किया गया है। जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल के प्रयासों से केन्द्रीय कारागृह बीकानेर के समयपूर्व रिहाई के पात्र 71 बंदियों की सलाहकार मण्डल की बैठक 16 जनवरी 2025 आयोजित करवाई गई। उक्त बैठक में नम्रता वृष्णि संभागीय आयुक्त बीकानेर एवं अध्यक्ष सलाहकार मण्डल, मांडवी राजवी जिला एवं सेशन न्यायाधीश बीकानेर एंव सरकारी सदस्य, सुमन मालीवाल अधीक्षक केन्द्रीय कारागृह बीकानेर एवं सदस्य सचिव सलाहकार मण्डल उपस्थित रहे। जिसमें 17 बंदियों के प्रकरण समय पूर्व रिहाई हेतू सलाहकार मण्डल की अनुशंषा व 5 बंदियों के रिहा नहीं करने की अनुशंषा सहित राज्य सरकार को भिजवाये गये। राज्य सरकार द्वारा 17 बंदियों को सलाहकार मण्डल की अनुशंषा के आधार पर समयपूर्व रिहा किये जाने के आदेश 03 मार्च 2025 को जारी किये गये है। जिसमें से सोमवार को 07 बंदियों के द्वारा जुर्माना राशि जमा करवाने पर रिहा किया जा चुका है। शेष बंदियों को जुर्माना राशि जमा करने के लिए सूचना दी गई है बंदियों द्वारा जुर्माना राशि जमा करवाने पर रिहा किया जाएगा। विगत कई वर्षों से समयपूर्व रिहाई की बैठक आयोजित नहीं हो पा रही थी। अधीक्षक द्वारा इस कार्य को प्राथमिकता में रखते हुए सलाहकार मण्डल की बैठक आयोजित करवाई। इस प्रकार के प्रयास से बंदियों में अपने जीवन को सुधारने का अवसर उपलब्ध होता है रिहा बंदियों द्वारा अधीक्षक के इन प्रयासों के लिए आभार प्रकट किया है। ऐसे बंदी जिन्होंने समयपूर्व रिहाई की पात्रता अर्जित कर ली गई है वर्तमान में भी इन बंदियों के अलावा अन्य समयपूर्व रिहाई के लिए पात्र बंदियों की बैठक आयोजित किये जाने के प्रयास किये जा रहे है। शीघ्र ही बैठक आयोजित कर पात्र बंदियों को समय पूर्व रिहा किये जाएगे। समय पूर्व रिहाई की बैठक आजोजित कराने में सूरज नारायण सोनी, देवांक शर्मा उप कारापाल दुर्गा लाल मुख्य प्रहरी, पुखराज प्रहरी, धर्माराम प्रहरी की अहम भूमिका रही है।

Join Whatsapp 26