Gold Silver

हार्डकोर व एचएस सहित सात आरोपी गिरफ्तार, पांच टीमों ने की कार्रवाई

खुलासा न्यूज बीकानेर। एरिया डॉमिनेंस अभियान के तहत मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हार्डकोर व एचएस सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आईजी रेंज ओमप्रकाश द्वारा चलाए गए एरिया डॉमिनेंस अभियान के तहत थाना ईलाका में हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर व गिरफ्तारी वांरटियों की चौकिंग व धरपकड़ की अधिक से अधिक कार्रवाई के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर दीपक शर्मा के निर्देशन में व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत के नेतृत्व में थानाधिकारी मुक्ताप्रसाद नगर धीरेन्द्रसिह द्वारा हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर व गिरफ्तारी वांरटियों की चैकिंग व धरपकड़ हेतु थाना स्तर पर गठित 20 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की कुल 05 टीमों द्वारा अलग-अलग जगह दबिशें दी गई। दौराने दबिश थाना टीमों द्वारा आदतन अपराधियों व उनसे जुड़े संदिग्ध लोगों के बारे में सुचना जुटाई तथा बीकानेर शहर के आदतन व संदिग्ध लोगों के बारे में आसूचना एवं तकनिकी संकलन एकत्रित की गई। तकनिकी विश्लेषण किया गया व मुखबीर की विश्वनिय सूचना के आधार पर अभियुक्त राजपाल पुत्र मनसुखराम जाति जाट उम्र 27 वर्ष निवासी सुभलाई पुलिस थाना लूनकरणसर जिला बीकानेर, मनेाज कुमार पुत्र किशन जाति जाट उम्र 28 वर्ष निवासी सुभालाई पुलिस थाना लूनकरणसर को अवैध मादक पदार्थ 05 किलो डोडा मय मादक पदार्थ में परिवहन वाहन बोलेरो कैम्पर के साथ गिरफतार किया गया। टीमों द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से अभियुक्त दीपसिंह ऊर्फ संदीप के कब्जे से 01 अवैध देशी पिस्टल बरामद किया गया तथा अभियुक्त जगदीश के कब्ज से 01 अवैध देशी पिस्टल जब्त कर दोनों अभियुक्तों के विरूद्व आर्मस एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्व किये जाकर दोनों से हथियार खरिद फरोख्त के बारे में अनुसंधान जारी है। हार्डकोर व एचएस के ठिकानों पर लगातार दबीशे देते हुए थाना के हार्डकोर मुन्नीराम, गोपालराम जाखड ़ (एच.एस.पीएस नापासर) के विरूद्व इन्सदादी कार्रवाई करते हुए थाना ईलाका से 01 गिरफ्तारी सहित 02 कुर्की/गिरफतारी वांरटों का निस्तारण किया गया।

Join Whatsapp 26