Gold Silver

विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य को करें निर्धारित:बेनीवाल

बीकानेर। स्वामी आर एन सीनियर सैकण्डरी विद्यालय करणीनगर में वसंत पंचमी उत्सव श्रद्धा और उल्लास से आयोजित किया गया। पूजन हवन और नृत्य के माध्यम से विद्यार्थियों ने प्रांगण में हरीतिमा का अलौकिक वातावरण उपस्थित कर दिया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने पीले वस्त्र धारण किये। मुख्य अतिथि पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल थे। आर एस वी ग्रुप के सीएमडी सुभाष स्वामी और स्वामी आर एन सी सैक विद्यालय के व्यस्थापक रामलाल स्वामी ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। बेनीवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि जीवन के लक्ष्य को सदैव ध्यान में रखते हुए सतत प्रयास करते रहने से ही लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। उन्होंने शिक्षा और विद्या के क्षेत्र में वैदिक रीति के समावेश पर भी जोर दिया। उन्होंने स्कूल में संचालित दैनिक योगाभ्यास की सराहना की और सूर्य नमस्कार को विद्यार्थियों के लिये उपयोगी बताते हुए दैनिक दिनचर्या में सम्मलित करने को कहा। इस मौके पर विद्यालय के कक्षा 6 से 12 तक के उन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया जो पहले तीन स्थान पर रहे। तथा कक्षा 11 और 12 के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत मे उप प्राचार्य बिंदु बिश्नोई ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

Join Whatsapp 26