Gold Silver

पेट्रोल छिड़ककर पति को किया आग के हवाले, पत्नी व उसके दोस्त पर हत्या के प्रयास का आरोप

श्रीगंगानगर। लालचंद की ढाणी से एक व्यक्ति काे झुलसी हुई हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल ने पर्चा बयान में अपनी पत्नी तथा पत्नी के दाेस्त पर पेट्राेल छिड़ककर आग लगा जिंदा जलाकर मारने के प्रयास के आराेप लगाए हैं। काेतवाली पुलिस ने पर्चा बयान पर हत्या के प्रयास के आराेप में मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई सुभाष बिश्नाेई काे साैंपी है। पुलिस के अनुसार लालचंद की ढाणी निवासी ने पर्चा बयान दिया है कि उसकी शादी करीब 25-26 साल पहले महियांवाली निवासी के साथ हुई थी। उसके एक बेटी है जाे शादीशुदा है और एक बेटा है जाे मानसिक कमजाेर है।

पीड़ित की पत्नी के 3 एमएल निवासी के साथ अनैतिक संबंध हैं। इस कारण पत्नी ने उसे घर से निकाल रखा है और वह कभी कहीं ताे कभी कहीं रहकर समय व्यतीत करता है। वर्तमान में वह चार माह से कमरा किराए पर लेकर नेहरानगर में रह रहा है। सुबह करीब साढ़े सात बजे वह लालचंद की ढाणी में पत्नी के पास गया। उस समय वह भी वहीं माैजूद था।

पीड़ित ने अपनी पत्नी से रहने काे मकान से एक कमरा मांगा। तब उसकी पत्नी ने उसे चाय बनाकर पिलाने के बहाने बैठा लिया। आराेपियाें ने पीड़ित पर पेट्राेल छिड़ककर आग लगा दी। शाेर सुनकर आस पड़ाेस के लाेगाें ने आग बुझाकर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया।

Join Whatsapp 26