Gold Silver

बीकानेर/ रांका का सेवा कार्य जारी, गोचर में बनी खेळियों में डलवाया पानी

बीकानेर। भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर प्रारंभ हुए 20 दिवसीय सेवा व समर्पण कार्यों के तहत ग्यारहवें दिन सोमवार को गोचर आदि क्षेत्रों में बनी खेळियों में पानी डलवाए गए। प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने बताया कि नाल व भीनासर आदि  गोचर क्षेत्रों में बनी खेळियों में पानी के टैकर से सप्लाई करवाई गई। इस दौरान प्रणव भोजक, नरेन्द्र भादाणी, गौरीशंकर देवड़ा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Join Whatsapp 26