अग्रवाल समाज के सेवा कार्य अद्भुत एवं अन्यों के लिए प्रेरणादायी - नीरज के पवन - Khulasa Online अग्रवाल समाज के सेवा कार्य अद्भुत एवं अन्यों के लिए प्रेरणादायी - नीरज के पवन - Khulasa Online

अग्रवाल समाज के सेवा कार्य अद्भुत एवं अन्यों के लिए प्रेरणादायी – नीरज के पवन

खुलासा न्यूज। अग्रवाल समाज के सेवा कार्य अद्भुत है अग्रवाल समाज द्वारा सर्वसमाज हेतु किये जा रहे सेवा कार्य प्रेरणास्त्रोत बनकर अन्य समाज में नई चेतना का संचार करने में प्रभावी सिद्ध होंगे यह शब्द संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने अग्रवाल समाज चेतना समिति द्वारा सर्वसमाज के लिए संचालित मिनी बस आकार के अत्याधुनिक रोगी वाहन का अवलोकन करते हुए कहे। अग्रवाल समाज चेतना समिति के अध्यक्ष सुशील बंसल ने बताया कि इस अत्याधुनिक रोगी वाहन की सेवा जरूरतमंद को सहज, सुलभ एवं रियायती शुल्क पर उपलब्ध हो सके इसके लिए अग्रवाल समाज चेतना समिति संकल्पबद्ध है। समिति द्वारा यह निर्णय भी लिया गया है कि इसका उपयोग करने वाले व्यक्ति से केवल इंधन शुल्क लिया जाए और इसके अलावा वाहन चालक, रखरखाव सहित अन्य सारे खर्च समिति ही वहन करे। यदि कोई व्यक्ति इंधन खर्च देने में भी असमर्थ हो तो उसे यह सेवा निशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। साथ ही किसी रोगी को परिवहन काल में चिकित्सक, कंपाऊंडर की आवश्यकता हो तो संस्था उसकी भी व्यवस्था वास्तविक व्यय के आधार पर करेगी। अध्यक्ष सुशील बंसल ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से इस रोगी वाहन का बीकानेर संभाग के सभी अस्पतालों में इस वाहन के उपलब्धता की सूचना पहुँचाने में माध्यम बनने का निवेदन किया और बताया कि इस अत्याधुनिक रोगी वाहन में पोर्टेबल वेंटीलेटर, ऑक्सीजन मोनिटर व सिलेंडर एवं डी फेबरेटर भी मौजूद है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त गोपाला राम बिरदा, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, नरेश मित्तल, अनंतवीर जैन, तोलाराम लाट, वीरेंद्र किराडू, अरुण अग्रवाल, लोकेश गुप्ता, सतेन्द्र गुप्ता, संदेश मानसिंघका, मनीष गंगल, राकेश मित्तल, संतोष गुप्ता, मनमोहन अग्रवाल आदि उपस्थित हुए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26