
बाबा रामदेव जी दिव्य ज्योत के साथ आज से शुरू होगी सेवा, दोस्ताना सेवा समिति का हुआ पोस्टर विमोचन





बाबा रामदेव जी दिव्य ज्योत के साथ आज से शुरू होगी सेवा, दोस्ताना सेवा समिति का हुआ पोस्टर विमोचन
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बाबा रामदेव सेवा समिति कानासर द्वारा वर्ष 2009 से लगातार लगाई जा रही सेवा का यह 17वां वर्ष है। समिति के विक्रम सिंह राजपुरोहित और रामदयाल राजपुरोहित ने बताया कि यह सेवा सम्पूर्ण बाबा भक्तों के सहयोग से हर वर्ष आस्था के साथ आयोजित होती है। सेवा स्थल बाबा रामदेव धोरा, बाईपास कानासर रोड पर रहेगा, जहां बाबा के पैदल यात्रियों के लिए आरती दर्शन, लंगर, मेडिकल सुविधा, ठंडे पेयजल, डीजे सुविधा और 24 घंटे सेवा की व्यवस्था की गई है।
इसी क्रम में, दोस्ताना सेवा समिति नाल बड़ी बीकानेर द्वारा आगामी 23 से 27 अगस्त तक बाबा रामदेव पैदल यात्रियों की सेवा के लिए कैंप लगाया जाएगा। इसके लिए समिति ने पोस्टर विमोचन किया और सेवा स्थल (नौखड़ा से 8 किलोमीटर आगे) पर साफ-सफाई एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। समिति अध्यक्ष भंवरलाल मत्तड़ ने बताया कि कार्यकर्ताओं में विशेष जोश और उमंग है और वे चाय, नाश्ता, भोजन, ठंडा जल एवं मेडिकल सुविधा जैसी सनातन सेवाएं उत्साहपूर्वक प्रदान करेंगे।

