जनता की सेवा ही मूल उद्देश्य,यही रहेगा मेरी जीत का आधार:विश्नोई






बीकानेर। जरूरतमंदों की सेवा और संघर्ष का मेरा लक्ष्य है और आगे भी रहेगा। जनता की सेवा के उद्देश्य से मैंने पूर्व में भी अनेक संघर्ष किये है और उसी संघर्ष के आधार पर जनता का विश्वास मैंने जीता है। अगर मुझे पार्षद चुनाव में कांग्रेस पार्टी मौका देती है तो आमजन की सेवा ही मेरी जीत का आधार रहेगी। यह कहना है नये वार्ड 35 से कांग्रेस से दावेदारी जता रहे युवा एड मनोज विश्नोई का।
https://www.youtube.com/watch?v=ixLDCekCH40&feature=youtu.be&fbclid=IwAR1yhi8Lm2ysEYTgWjEo77ikWH9Iixbgm2U6w74qG-x7iqDFY4BTnNGcy7k
खुलासा न्यूज पोर्टल से खास बातचीत में विश्नोई ने कहा कि उन्होंने जनता के लिये खूब संघर्ष किया है। क्षेत्र में अतिक्रमण तोडऩे के लिये विगत दिनों हुए आन्दोलन में संघर्ष किया और क्षेत्रवासियों के सहयोग से विजयश्री मिली। यहीं नहीं सामाजिक सरोकार में अग्रणी रहते हुए मैनें जरूरतमंदों को शिक्षा दिलाने,गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग करने के अलावा पवनपुरी में सामुदायिक भवन में हॉल का निर्माण करवाया। विश्नोई का कहना है कि पार्टी उन्हें मौका देगी तो निश्चित रूप से वे जीतकर अपने वार्ड को एक आदर्श वार्ड बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे। साथ ही उन्होंने वार्ड को शहर का सबसे सुरक्षित वार्ड बनाने की बात कही। जहां महिला व बालिका तथा क्षेत्र के वांशिदे अपने आप को सुरक्षित समझे। विश्नोई ने पार्टी के आला पदाधिकारियों को निष्ठावान कार्यकर्ताओं को टिकट देने की बात भी कही।


