Gold Silver

कैंसर पीडि़तों की सेवा ही मेरा धर्म:मानसी गहलोत,दो जनों को दी विग,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। आर्थिक रूप से पिछड़े कैंसर पीडि़त रोगियों को राजस्थान फस्र्ट हेयर विग डोनेशन इवेंट हैल्पिंग हैंड सोसाइटी की ओर से शनिवार को पी बी एम हॉस्पिटल स्थित आचार्य तुलसी कैंसर रिचर्स सेन्टर में दो रोगियों को विग डोनेट की। संस्था की निदेशक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पुत्रवधू मानसी गहलोत ने स्वयं बीकानेर पहुंचकर अस्पताल में इन रोगियों को विग प्रदान की। इस दौरान गहलोत ने कहा कि उनकी संस्था अब तक प्रदेशभर में 13 जनों को विग प्रदान कर चुकी है। उनकी संस्था का उद्देश्य ऐसे रोगियों को विग प्रदान करना है जो आर्थिक रूप से कमजोर है और विग लगाने की इच्छा रखते है। ऐसे सामाजिक सरोकारों के कार्यों के जरिये राजनीति में आने पर पूछे गये सवाल का जबाब देते हुए कहा कि वे समाजसेवा ही करना चाहती हूं। राजनीति में आना उनका कोई मानस नहीं है। उन्होंने सीएम गहलोत का अपना आदर्श मानते हुए कहा कि वे जनता की जितनी सेवा करते है। उनकी तुलना वे कुछ भी नहीं है। मानसी ने कैंसर महिला कैंसर रोगियों से अपील की है कि अगर वे अपने बालों को झडऩे से पूर्व दान कर दें तो उनके ये बाल किसी अन्य के काम आ सकते है। मानसी ने बताया कि उनकी संस्था इस प्रकार के कार्यों के जरिये कैंसर पीडि़तों की मदद में हमेशा तत्पर रहेगी।इस मौके पर पीबीएम के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ गुंजन सोनी,आचार्य तुलसी कैंसर रिचर्स सेन्टर एम आर बरडिय़ा,कैंसर विशेषज्ञ डॉ एच एस कुमार,डॉ सुरेन्द्र बेनीवाल,काकिड्स की कॉडिनेटर एवं समाजसेविका श्रीमती सुधा पारीक,मीनाक्षी भाटिया, अभिषेक जोशी ने मानसी गहलोत का स्वागत किया।

https://youtu.be/XE5zwj04BEg

 

 

 

 

 

Join Whatsapp 26