
महादेव प्याऊ सेवा समिति के द्वारा रामदेव पैदल यात्रियों के लिए सेवा 30 अगस्त से







महादेव प्याऊ सेवा समिति के द्वारा रामदेव पैदल यात्रियों के लिए सेवा 30 अगस्त से
बीकानेर। भादवे का महिना आते ही शहर में मेलों का दौर शुरु हो जाता है रामदेव, पूनरासर, भैरुनाथ का मेला भरा जाता है जिसमें पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए रास्ते में सेवा लगाई जाती है। इसी क्रम में महादेव प्याऊ सेवा समिति के द्वारा पिछले 10 वर्षों की तरह इस बार भी बाबा रामदेव पैदल यात्रियों के लिए भव्य सेवा दिनांक 30 अगस्त से शुरू होगी। सेवा में चाय, पानी, नाश्ता, खाना और मेडिकल सेवा की व्यवस्था रहेगी। समिति के अध्यक्ष शंकर गुर्जर ने बताया कि बाबा रामदेव पैदल यात्रियों के लिए जयपुर रोड पर यह सेवा लगाई जाएगी।


