
बीकानेर: इस विभाग में सर्वर फिर हुआ डाउन, अटक गए यह काम






बीकानेर: इस विभाग में सर्वर फिर हुआ डाउन, अटक गए यह काम
बीकानेर। परिवहन विभाग का ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी सारथी पोर्टल सोमवार को बंद रहा जो देर शाम तक नही चला। जिससे लर्नर लाइसेंस,स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस,रिन्यूअल,डुप्लीकेट, एडिशन जैसे महत्वपूर्ण काम बिल्कुल ठप्प रहे। विभाग की सारथी साइट को खोलते ही “अंडर प्रोसेस” लिखा हुआ बताकर सर्वर डाउन रहा। लोग आवेदन करने और स्लॉट बुक करने के लिए साइट ओपन होने का इंतजार करते रहे लेकिन सारथी पोर्टल की साइट देर शाम तक ठप्प रही। कई लाइसेंस आवेदको के लर्नर लाइसेंस की अंतिम तिथि होने से उन्हें खासा परेशानी उठानी पड़ी। उनके पास नया लर्नर बनाकर फिर से अप्लाई करने के सिवाय और कोई विकल्प नहीं। शारीरिक,मानसिक और आर्थिक परेशानी हुई वह अलग। बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन के एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि एक तरफ नई सरकार प्रत्येक सरकारी दस्तावेज को “ई फाइल्स” के रूप में आमजन तक पहुंचाने का दावा कर रही हैं,तो दूसरी तरफ परिवहन विभाग में कभी इंटरनेट नही चलने,सारथी पोर्टल का आए दिन सर्वर डाउन होने जैसी समस्याएं बनी ही रहती हैं। जिसका स्थाई समाधान नही होने का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता हैं।


