महिला की आंखों में मिर्ची डाल बाथरुम में बंद कर जेवरात लूट भागा नौकर चढ़ा पुलिस के हत्थे, दिल्ली से पकड़ लाई पुलिस - Khulasa Online

महिला की आंखों में मिर्ची डाल बाथरुम में बंद कर जेवरात लूट भागा नौकर चढ़ा पुलिस के हत्थे, दिल्ली से पकड़ लाई पुलिस

खुलासा न्यूज, बीकानेर। महिला की आंखों में मिर्ची पाउण्ड डाल बाथरुम में बंद कर जेवरात लूट भागे आरोपी को कोटगेट पुलिस दिल्ली से पकड़ लाई। जेवरात लूट भागा आरोपी घर का नौकर रणजीत यादव निकला जो मधुबनी जिला बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी से लूटे गए जेवरात भी बरामद कर लिये। पुलिस के अनुसार 11 अक्टूबर को रानी बाजार बीकानेर हाउस अंडर ब्रिज पुल के पास रहने वाले ऋत्विक सेठिया पुत्र चेतन प्रकाश सेठिया ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि 11 अक्टूबर सुबह सात बजे उसके घर पर काम करने वाला नौकर रणजीत यादव निवासी बिहार ने घर पर उसकी माताजी निर्मला सेठिया की आंखों में लाल मिर्च फेंककर छड़ी से सिर पर वार किया एवं धक्का देकर गिरा दिया। उसके बाद उसने माताजी की गले की सोने की चैन, हाथ में पहना सोने का कड़ा जबरन उतरवा लिया। मोबाइन छीनकर माताजी को बाथरुम में बंद कर दिया और भाग गया। माताजी के शोर मचाने पर घर के अन्य लोगों ने बाथरुम का दरवाजा खोला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी की तलाश शुरू की। हैड कांस्टेबल प्रवीण, कांस्टेबल सुभाष व अनिल की टीम ने आरोपी रणजीत यादव को दिल्ली से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक सोने का कड़ा व एक सोने की चैन व मोबाइल बरामद किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26