
मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत, तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज





मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत, तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में मारपीट में गंभीर घायल होने से एक व्यक्ति की मौत होने के मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मामला मुक्ताप्रसाद नगर का है। सर्वोदय बस्ती स्थित मोहर्रम चौकी पास रहने वाले मोहम्मद आनिस पुत्र पप्पु खां ने मुक्ताप्रसाद नगर थाना में लिखित परिवाद देते हुए बताया की आरोपी आतू खां उर्फ आतिया व दो अन्य लोगों ने उसके पिता के साथ मारपीट की जिससे उसके पिता की को गंभीर चोटें लगने से उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामले में युवक की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच मुक्ताप्रसाद नगर थाना के उप निरीक्षक राधेश्याम को सौंपी गई है।

