बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी पर गंभीर आरोप, समस्त फील्ड स्टाफ धरने पर, कहा- हठधर्मिता रही तो कार्य ठप कर देंगे

बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी पर गंभीर आरोप, समस्त फील्ड स्टाफ धरने पर, कहा- हठधर्मिता रही तो कार्य ठप कर देंगे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मिश्रा के अभद्र व्यवहार को लेकर पंचायत समिति बीकानेर के समस्त ग्राम विकास अधिकारी एवम् कनिष्ठ सहायक धरने पर बैठ गए है।

कार्मिकों ने आरोप लगाया की विकास अधिकारी सभी कार्मिकों से अभद्रता करते है। फील्ड में सरपंचों से सहयोग की मांग करने पर बीडीओ उल्टा फील्ड कार्मिकों को प्रताडि़त किया जाता है। एनएमएमएस के माध्यम से उपस्थिति तकनीकी कारणों से भी नहीं होने की स्थिति में विकास अधिकारी द्वारा बिना समस्या सुने नोटिस जारी कर दिए जाते है। ग्राम विकास अधिकारियों की प्रकोष्ठ बैठक के लिए बीडीओ से कई बार निवेदन करने के बावजूद भी विकास अधिकारी ने आज तक एक भी प्रकोष्ठ बैठक नहीं आहूत की। कल इस विषय को लेकर सीईओ जिला परिषद बीकानेर एवम् प्रधान पंचायत समिति बीकानेर को संघ द्वारा अवगत करवा दिया था। इसके बावजूद बीडीओ द्वारा जानबूझकर संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश जारी कर दिए। जो कि इनकी अधीनस्थ कार्मिकों को मानसिक प्रताडऩा करने की शैली को दर्शाता है। संघ की मांग है कि जब तक बीडीओ का ट्रांसफर नहीं किया जाता है हम धरने से नहीं हटेंगे। अगर इनकी यही हठधर्मिता रही तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा एवम् समस्त जिले के कार्य ठप्प कर दिए जायेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |