Gold Silver

एसएचओ व हवलदार पर गंभीर आरोप, निलंबित कर मुकदमा दर्ज करने की मांग

खुलासा न्यूज, बीकानेर। छतरगढ़ थानाधिकारी सहित थाने के कुछ कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक प्रतिनिधि मंडल आज पुलिस अधीक्षक से मिला और कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन दिया। भारतीय प्रजापति आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष किसन संवाल के नेतृत्व में कुम्हार समाज का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक बीकानेर से मिला और छतरगढ़ थानाधिकारी संदीप कुमार और हवलदार रामस्वरूप को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की और कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर समाज द्वारा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। कुम्हार समाज के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि हमारे समाज के चक 11 एस.एल.डी रानेर तहसील छतरगढ़ निवासी शीशपाल पुत्र बुद्धाराम जाति कुम्हार उम्र 45 वर्ष ने दिनांक 5.9.2024 को एक सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई पूर्णा राम ने हमें बताया मृतक ने सुसाइड नोट में पुलिस से प्रताडि़त होकर आत्महत्या करने का कारण लिखा। परिवार जनों को जब आत्महत्या और आत्महत्या कारणों का पता चला तो उन्होंने एसएचओ छतरगढ को सूचना दी और आत्महत्या के लिए हवलदार रामस्वरूप द्वारा परेशान होना बताया तो एसएचओ संदीप कुमार ने कहा कि यह बात किसी को मत बताना मैं अभी वहीं आ रहा हूं। इसके बाद बॉडी मोर्चरी में रखवा दी गई और थानेदार हमारे घर आए और कहा कि सुसाइड नोट कहां पर है मुझे बताओ। तब हमने हमारे मोबाइल में खींची हुई सुसाइड नोट की फोटो बताई तो उन्होंने उसे अपने मोबाइल में ले ली और हमें धमकाते हुए कहा कि अगर यह सुसाइड नोट किसी को दिखाया या किसी के आगे इस संबंध में बात की तो शिशुपाल तो मर गया पर तुम्हारी जिंदगी भी नर्क जैसी हो जाएगी। तुम सब जेल में जाओगे और मैं आपको 1,50,000 रुपए दे दूंगा। आप इस मामले को रफा-दफा कर दो। प्रजापत ने बताया कि अत्यंत दुखद और शर्मसार करने वाली घटना है उक्त घटना में छतरगढ़ थाने के हवलदार रामस्वरूप बिश्नोई और थानेदार संदीप कुमार की सुनियोजित संलिप्ता होना प्रतीत होता है।
कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन संवाल ने कहा की थानेदार ने सबूत नष्ट करने के उद्देश्य से परिवारजनों को धमकाया और प्रलोभन भी दिया जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। अशोक प्रजापत ने कहा कि आप उक्त घटना में संलिप्त छतरगढ़ एसएचओ संदीप कुमार, हवलदार रामस्वरूप सहित अन्य दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करें एवं उक्त दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें। अन्यथा समाज आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी के पुलिस प्रशासन बीकानेर की होगी। प्रतिनिधि मंडल में बीपीएचओ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रजापत किशन संवाल,महामंत्री अर्जुन कुमावत नथमल गेधर,शंकर लाल मंगलाव, चोखाराम कुमावत, ओम प्रकाश कुमावत आदि शामिल रहे।

Join Whatsapp 26