Gold Silver

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, जांच अधिकारी बदलने की कर डाली मांग

खुलासा न्यूज बीकानेर। दहेज व छेड़छाड़ करने के मामले में पीडि़ता ने पुलिस पर आरोपियों का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए एसपी के समक्ष पेश हुई और जांच अधिकारी पर अविश्वास जताते हुए किसी अन्य पुलिस अधिकारी से जांच करवाने की मांग की। मामला महिला पुलिस थाने का है। नत्थूसर बास रहने वाली पीडि़ता का कहना है कि उसने 9 नवम्बर 2020 को अपने पति पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने व ससुर द्वारा छेड़छाड़ करने मामला दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसके ससुर को गिरफ्तार नहीं किया गया और ना ही स्त्रीधन बरामद किया। जबकि पुलिस काउसलिंग के दौरान उसके पति ने स्त्रीधन अपने पास होना लिखित में माना था। पीडि़ता का आरोप है उसके पति ने उसके ससुर को एक लाख रुपये का चेक दिया जो कि जिसका पैसा उसके ससुर के बैंक खाते में ट्रांसफर भी हुवे। लेकिन पुलिस ने अभी एक भी सामान इनसे बरामद नहीं किया और मुल्जिम को ज्यूडिशियल फरमा दिया। पीडि़ता का कहना है कि उसके द्वारा दर्ज करवाये गए मुकदमें उसके ससुर के विरुद्ध छेड़छाड़ का आरोप है लेकिन मुल्जिमान खुले तौर पर घूम रहा है और पीडि़ता व उसके परिवार वालों को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमिकयां दे रहा है। पीडि़ता का आरोप है कि उसके द्वारा दर्ज करवाये गए मुकदमें में पुलिस ने सही तरीके से जांच नहीं की और मुल्जिमान का सहयोग कर रही है। ऐसे में उसे इस पुलिस पर न्याय की उम्मीद नहीं है किसी ईमानदार से जांच करवाकर उसे न्याय दिलाया जाए।

Join Whatsapp 26