Gold Silver

बीकानेर: पुलिस-बीएसएफ मुस्तैद, सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए अलग सेल

बीकानेर: पुलिस-बीएसएफ मुस्तैद, सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए अलग सेल

बीकानेर. विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लोकसभा चुनाव में भी जिला पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती। पुलिस और बीएसएफ मोर्चे पर डट गई हैं। बीएसएफ कंपनी के साथ पुलिस जिलेभर में पैदल फ्लैग मार्च कर रही है। जिले के बॉर्डर क्षेत्र के थानों में गश्त व नाकाबंदी बढ़ाई गई है। वहीं सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए अलग से सेल गठित की गई है। मुखबिरों को अलर्ट कर दिया है। बीकानेर रेंज में 1168 आदतन अपराधी हैं, जिनमें से 1062 सक्रिय हैं। ऐसे में इन सक्रिय बदमाशों पर पुलिस ने निगरानी रखनी शुरू कर दी है। पुलिस विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीकानेर में 442, श्रीगंगानगर में 389 एवं हनुमानगढ़ में 150 आदतन अपराधी हैं। 37 बदमाश ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जिनसे पुलिस को कानून व्यवस्था में व्यवधान डालने की आशंका है। इसके अलावा बीकानेर ने पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी के अलावा मुखबिरों को अलर्ट कर दिया है। पिछले साल बीकानेर रेंज कार्यालय को पुलिस मुख्यालय एडीजी क्राइम की ओर से गैंगस्टर रोहित उर्फ रावताराम गोदारा से संपर्क रखने एवं उसकी मदद करने वाले करीब 60 व्यक्तियों की सूची मिली थी। यह लोग रोहित से सीधे संपर्क में थे और 459 लोग सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में थे। पुलिस की ओर से बदमाशों व हार्डकोर को सोशल मीडिया पर फॉलोअप करने वाले 13675 फॉलोअर्स को साइबर सेल के माध्यम से हटवाया गया है। गैंगस्टर रोहित के नाम से संचालित 22 सोशल मीडिया एकाउंट को डिलीट करवाया गया है। गैंगस्टर गोदारा के नाम से फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट चलाने वाले हरियाणा निवासी कुलदीप को गिरफ्तार किया गया है।

Join Whatsapp 26