
बीकानेर में नाल, गंगाशहर, पूगल व सदर पुलिस की अलग अलग कार्रवाई, 6 तस्कर गिरफ़्तार






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। आईजी ओमप्रकाश पासवान के ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत आज गंगाशहर, नाल, पूगल व सदर पुलिस ने मादक पदार्थों सहित तस्करो को गिरफ़्तार किया। नाल पुलिस ने तीन डोडा तस्करों को धर दबोचा। अलग अलग जगह से दबोचे गए इन तस्करों से कुल 25 किलो डोडा बरामद हुआ है। थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण के अनुसार तपामंडी, बरनाला, पंजाब निवासी अवतार सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, कोटफता, भटिंडा, पंजाब निवासी बलजिंद्र पुत्र सुखमन्द्रसिंह व धराजवाला, लंबी, मुक्तसर पंजाब निवासी आकाशदीप पुत्र सोहन सिंह को गिरफ़्तार किया है । तीनों के खिलाफ अलग अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
वहीं गंगाशहर पुलिस ने साढ़े चार किलो ग्राम डोडा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी नवनीत सिंह धारीवाल ने बताया कि 48 वर्षीय ओमप्रकाश विश्नोई पुत्र अर्जुन विश्नोई को गिरफ़्तार किया है । गोडू, बज्जू निवासी ओमप्रकाश वर्तमान में बद्री भैरूं मंदिर के पास, चोपड़ा बाड़ी में रहता है।
वहीं पूगल पुलिस ने 10 किलोग्राम डोडा सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताया कि 6 एमजीएम घड़साना निवासी बाबूलाल पुत्र हनुमान को गिरफ्तार किया है। आरोपी को सत्तासर रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ा गया।
इसी तरह सदर पुलिस ने भी 100 ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को दबोचा है। जिला परिषद कार्यालय के पीछे, बापू कॉलोनी बीकानेर निवासी 20 वर्षीय लोकेश कंडारा पुत्र प्रकाश कंडारा को गिरफ्तार किया है।


