सेंसेक्स 271 अंक बढ़कर 71,657 पर बंद:निफ्टी में भी 73 अंक की बढ़त रही, टेक और मेटल शेयर्स चढ़े

सेंसेक्स 271 अंक बढ़कर 71,657 पर बंद:निफ्टी में भी 73 अंक की बढ़त रही, टेक और मेटल शेयर्स चढ़े

शेयर बाजार में आज यानी बुधवार 10 जनवरी को तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 271 अंक की तेजी के साथ 71,657 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 73 अंक की बढ़त रही, यह 21,618 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी देखने को मिली है। अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज 3% की तेजी रही। ये 93.20 रुपए बढ़कर 3,107.80 रुपए पर बंद हुआ। मेटल, IT, बैंकिंग इंडेक्स बढ़त में बंद हुए। वहीं PSE, FMCG और रियल्टी शेयरों पर दबाव रहा।

ज्योति सीएनसी के IPO का मौका
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए कल यानी 9 जनवरी से खुल चुका है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 11 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। ये IPO पहले ही दिन फुली सब्सक्राइब हो चुका है। 16 जनवरी को कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए 1,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 45 शेयर के लिए अप्लाई करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹315-₹331 प्रति शेयर तय किया है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹331 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,895 लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 585 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹193,635 इन्वेस्ट करने होंगे।

कल बाजार में रही मामूली बढ़त
इससे पहले कल यानी मंगलवार (9 जनवरी) को शेयर बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 30 अंक की तेजी के साथ 71,386 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 31 अंक की तेजी है, यह 21,544 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी देखने को मिली थी।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |