हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी:सेंसेक्स में 300 अंक की बढ़त, निफ्टी रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी - Khulasa Online हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी:सेंसेक्स में 300 अंक की बढ़त, निफ्टी रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी - Khulasa Online

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी:सेंसेक्स में 300 अंक की बढ़त, निफ्टी रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 16 फरवरी को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 300 अंक की तेजी के साथ 72,390 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी में भी 90 अंक की तेजी है, ये 22,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयरों में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिल रही है। पेटीएम के शेयर में 1.62% की गिरावट देखने को मिल रही है।

निफ्टी रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी रियल्टी को छोड़कर सभी में तेजी देखने को मिल रही है। ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.60% की तेजी है। वहीं, बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया और प्राइवेट बैंक,और FMCG सहित अन्य सेक्टर हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं।

एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस की डिस्काउंट लिस्टिंग
एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस के शेयर की स्टॉक एक्सचेंज पर डिस्काउंट लिस्टिंग हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 1.03% डिस्काउंट के साथ 1,245 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर 2.03% डिस्काउंट के साथ 1,228.70 रुपए पर लिस्ट हुआ।

कंपनी ने इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO का इश्यू प्राइस 1,258 रुपए रखा था। यह IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 9 फरवरी से 13 फरवरी तक ओपन था।

कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 15 फरवरी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 227 अंक की बढ़ोतरी के साथ 72,050 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 70 अंक की तेजी रही, ये 21,910 के स्तर पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही। पेटीएम के शेयर में 5% की गिरावट देखने को मिली थी। पेटीएम के लोअर सर्किट को 10% से घटाकर 5% कर दिया था। वहीं मजबूत रिजल्ट के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर में आज 6.81% की तेजी देखने को मिली थी।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26