
शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड





शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड
खुलासा न्यूज़। ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बाद सेंसेक्स ने आज यानी 20 सितंबर को 84,181 का और निफ्टी ने 25,716 का नया ऑलटाइम हाई बनाया। अभी सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 84,218 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 280 अंक की तेजी है। यह 25,700 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में तेजी और 6 में गिरावट है।
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.54% की तेजी है। वहीं, रियल्टी सेक्टर में 1.10%, PSU बैंक में 0.73%, ऑयल एंड गैस में 0.49% ऑटो में 0.45% और FMCG में 0.33% की तेजी है। जबकि निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.38% की गिरावट है।


