Gold Silver

बीकानेर में सनसनीखेजमामला : साले ने एडिटिंग कर जीजा की तैयार की नग्न तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल

खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। साले द्वारा एडिटिंग की मदद से परिवार की महिलाओं के साथ जीजा की नग्न तस्वीरें तैयार करने व सोशल मीडिया पर वायरल कर ब्लैकमेलिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला हनुमानगढ़ के तलवाड़ा थाना क्षेत्र का है। थानाधिकारी नवदीप सिंह ने बताया कि परिवादी ने रिपोर्ट दी है कि आरोपीगणों ने उसके पुत्र की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे नग्न बना दिया। इसके बाद इसे एडिटिंग कर परिवार महिलाओं के फोटो के साथ जोड़ दिया। इस एडिट फोटो को आरोपियों ने वाट्सअप पर बने ट्रुथ नाम के ग्रुप में लैंगिक व अश्लील टिप्पणियों के साथ वायरल कर दिया। अब आरोपियों द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी परिवादी के पुत्र का दूर के रिश्ते में साला लगता है। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में पहले से विवाद होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने श्रीगंगानगर निवासी मुकेश व उसकी पत्नी तथा सूरतगढ़, ढ़ाबा झलार निवासी कुलदीप पुत्र चंद्रमोहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। धारा 384, 464,420 भादंसं व 66(ई), 67 व 67ए आईटी एक्ट के तहत दर्ज इस मामले की जांच टिब्बी थानाधिकारी भूपसिंह करेंगे। ख़बर लिखने तक फाइल भूपसिंह के पास पहुंची नहीं थी।

Join Whatsapp 26