
बीकानेर में सनसनीखेज मामला : पत्नी ने दिया पति को धोखा, बिन बताए कर ली दूसरे से शादी






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में पत्नी द्वारा पति को धोखा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नोखा के जोरावरपुरा निवासी विनोद कुमार पुत्र चम्पालाल नवलखा ने 6 जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा करवाया है। पुलिस ने अनीता, जसराज, सरोजदेवी, अजीत, प्रमोद कुमार व शुभकरण के खिलाफ धारा 420, 409, 406 व 494 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच हैड कानि बलवान सिंह को दी गई है।
परिवादी ने बताया कि उसकी शादी बीस साल पहले अनीता से हुई थी। अब उसने बिना तलाक लिए प्रमोद कुमार से शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि प्रमोद चुरू के बीदासर का है। वर्तमान में दोनों गुजरात रह रहे हैं। आरोप है कि परिवादी की पत्नी ने उससे धोखाधड़ी कर रूपए हड़प लिए तथा बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली है।


