बीकानेर में सनसनीखेज मामला : रिश्तेदार ने ही लड़की को जगह- जगह परोसा दिया, ख़बर पढ़ उड़ जाएंगे होश

बीकानेर में सनसनीखेज मामला : रिश्तेदार ने ही लड़की को जगह- जगह परोसा दिया, ख़बर पढ़ उड़ जाएंगे होश

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के नोखा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। किस प्रकार एक लड़की को रिश्तेदार ने ही जगह- जगह ले जाकर लोगों के आगे परोसा। जानकारी के अनुसार जिले के नोखा में रहने वाली एक 19 वर्षीय लड़की ने नोखा थाने में एक रिपोर्ट दी है कि करीब 1 साल पहले मेरे चाचा के लड़के के साले नंद किशोर पंचारिया गंगाशहर का मेरे घर पर आना जाना था। एक दिन उसने दिन में मेरे को फोन किया कि तेरा भाई जो जेल में उसकी जमानत करवाकर के छुडाकर लेकर आते है और तेरे को उससे मिलवा लाता हूं इसके लिए तेरे को मेरे साथ चलना पड़ेगा। थोड़ी देर में ही वह गाड़ी लेकर मेरे घर के बाहर आ गया और मेरे को जबरदस्ती गाड़ी में डाल लिया। इस पर जब मै चिल्लाई तो उसने मेरे मुंह बंद कर दिया। उस गाड़ी में नंद किशोर की बहन और उसका दोस्त पहले से ही गाड़ी में सवार में थे जो नंदकिशोर का इस काम में साथ दे रहे थे। सभी ने गाड़ी को बीकानेर की तरफ भगाकर ले गये। इस दौरान उन्होंने मेरी जमीन जायदाद पर अंगूठे लगवा कर मेरे को कोल्डड्रिग्स पिलाई उसमें पहले से ही नशीला पदार्थ मिला हुआ था।

 

मैने कोल्डड्रिग्स पी तो नशा आ गया। उसके बाद नंदकिशोर पंचारिया मुझे अपने घर बीकानेर गंगाशहर लेकर गया जहां पर मेरे साथ दुष्कर्म किया। उसने दुष्कर्म की विडियो क्लिप बना ली जब मेरे को होश आए तो उसने मेरे को वीडियो क्लिप दिखाई कि अगर किसी को कुछ कहा तो ये वीडियो वायरल कर दूंगा। इस डर के कारण ये बात मैने किसी को कुछ नहीं बताया और नंद किशोर मुझे शादी करने का झांसा देता रहा। इस घिनौन कार्य में लड़के की मां ने भी लड़की को देहशोषण के लिए मजबूर किया। इसी दौरान कुछ दिनों बाद उसके दोस्त बबलू खां ने पिस्तौल दिखाकर लड़की को बंधकर बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा कई लोगों के आगे इस घिनौन काम के लिए परोसा दिया। आरोपियों द्वारा लड़की को अलग अलग जगह ले जाकर रुपये लेकर लोगों के हवाले कर देता था। मेरे इस काम करने के लिए मना करने पर मेरे साथ मारपीट की तथा मेरे को पुलिस द्वारा भी डराया धमकाया भी गया तथा डेढ़ लाख रुपये में बेचे भी दिया था। लेकिन जैसे तैसे में उन्हें लोगों के चंगुले से निकल कर आई तथा अस्पताल पहुंचकर आपबीती बताई तथा इलाज करवाया। लड़की ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने धारा 376 डी के तहत मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच नोखा सीओ कर रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |