
बीकानेर में सनसनीखेज मामला : सरपंच प्रतिनिधि ने घर में घुसकर महिला के साथ किया बलात्कार




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के लूनकरणसर थाना क्षेत्र में सरपंच प्रतिनिधि ने घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने धारा 376 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है।
थानाधिकारी विरेन्द्र पाल सिंह के अनुसार लूणकरणसर में रह रही महिला ने महाजन के लालेरा निवासी रूपाराम झोरड़ पर घर में घुसकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी का महिला के घर आना-जाना था। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाया जाएगा फिर बयान लेखबद्ध करवाने के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी।




