
बीकानेर में सनसनीखेज मामला : दोस्त से छुड़ाया फिर खुद ने ही किया बलात्कार






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर की 22 वर्षीय युवती से दुष्कर्म व दुष्कर्म के प्रयास का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। कोटगेट थाने के थानाधिकारी धरम पूनिया से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर निवासी पीडि़ता ने चुरू निवासी अजय पर दुष्कर्म व आनंद पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि अजय उसे 24 जुलाई को बहला-फुसला कर ले गया, जहां रास्ते में अजय का दोस्त अरुण मिल गया। फिर दोनों आरोपी और परिवादिया जोधपुर पहुंचे। आरोप है कि वहां अरुण ने दुष्कर्म का प्रयास किया तो अजय ने उसे भगा दिया। इसके बाद अजय ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। परिवादिया ने बताय है कि उसके परिवार वालों ने वहां आकर उसे बचाया। ज्ञात रहे कि परिवादिया की पहले गुमशुदगी दर्ज थी। पुलिस ने अजय के खिलाफ धारा 366 376 व अरुण के खिलाफ धारा 376/511 व 323, 342 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच उनि चंद्रभान को दी गई है।


