बीकानेर में सनसनीखेज मामला : एक साल तक मालिक लूटता रहा विवाहिता की आबरू, अब ड्राईवर ने रौंदा

बीकानेर में सनसनीखेज मामला : एक साल तक मालिक लूटता रहा विवाहिता की आबरू, अब ड्राईवर ने रौंदा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में महिलाओं के साथ जघन्य अपराधों का ग्राफ कम होने की बजाय बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला नापासर थाना क्षेत्र का है, जहां 24 वर्षीय विवाहिता से खेत मालिक व ड्राईवर द्वारा दुष्कर्म किया गया। मामले की जांच सीओ सदर पवन भदौरिया करेंगे।
परिवादिया ने प्रेम सोनी व उसके ड्राईवर चंदू सोनी पर आरोप लगाए हैं। बताया जा है कि वह जब बेलासर में खेत काश्त करने के लिए रह रही थी। तब आरोपी प्रेम सोनी ने एक साल तक उसके साथ संबंध बनाए। उसके बाद वह अपने ससुराल आ गई। जहां 16 सितंबर को चंदू आया और प्रेम सोनी के साथ बनाए संबंधों का वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोपी ने इस तरह परिवादिया को दबाव में लेकर शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 2/एन व 450 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |