
बीकानेर में सनसनीखेज मामला : 15 लाख रूपए दे वरना बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाकर भिजवा दूंगी जेल






– सदर थाने में आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला द्वारा व्यक्ति को धमकी दी गई कि 15 लाख रूपए नहीं दिए तो बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवा दूंगी। इस संबंध में पीडि़त व्यक्ति रीजवान द्वारा सदर पुलिस थाने में आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश की जा रही है। जांच के बाद गिरफ्तारी की जाएगी।
एमपी नगर निवासी रीजवान नामक व्यक्ति ने सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि एक महिला ने 2018 में तथ्य छिपाकर उससे प्रेम करने का स्वांग रचा व शारीरिक संबंध बनाने के लिए उत्प्रेरित किया। रिपोर्ट में बताया कि महिला ने शारीरिक संबंध बनाने के बाद अब उसे धमकी दे रही है कि 15 लाख रूपए दें वरना बलत्कार का मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भिजवा दूंगी।
उन्होंने आरोप यह भी लगाया कि महिला ने शारीरिक संबंध बनाने का वीडियो भी बनाया है और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रही है। साथ ही यह भी बताया कि इस मामले को लेकर उसने 14.2.2018 व 12.10.2018 को 8.5 लाख रूपए भी दिए थे, उसके पास महिला द्वारा लिखा गया एक शपथ-पत्र भी है।
इस मामले को लेकर सदर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।


