
बीकानेर में सनसनीखेज मामला : बोलेरो गाड़ी में डालकर ले गए, बेहोश कर किया गैंगरेप







खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में बालिकाओं व महिलाओं के साथ हो रहे जघन्य अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस आशय का आरोप लगाते हुए पीडि़ता ने ने एक महिला सहित चार जनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। जिसकी जांच नोखा सीओ भवानी सिंह इंदा कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार महिला का आरोप है कि 4 फरवरी को वह गंगानगर चौराहे पर खड़ी थी। इस दौरान आरोपी एक बोलेरो गाड़ी लेकर आए और उसे बहला-फुसलाकर गाड़ी में डालकर मोखा गांव की रोही ले गए। जहां आरोपियों ने उसे बेहोश कर अपनी बहन के घर में रखा और बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने भामटसर निवासी सीताराम, मदनलाल, मोखा निवासी पप्पुसिंह व मदनलाल की बहन के खिलाफ धारा 376डी, 365, 342, 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
परिजनों ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी, पुलिस ने किया दस्तयाब
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि 5 फरवरी को महिला की जसरासर पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई थी। जिस पर पुलिस ने 14 फरवरी को महिला को दस्तयाब किया और एसडीएम के समक्ष बयान करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। अब महिला अपने परिजनों के साथ थाने में उपस्थित होकर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।


