Gold Silver

जिले से आई सनसनीखेज मामला: दो युवकों ने दो बहनों के साथ पहले किया दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियों,फोटो

बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों के साथ बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिवारवालों के मुताबिक, उन्हें घटना का पता आठ दिन पहले चला है। पीडि़ता के परिजनों ने दो युवकों पर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
सीओ सदर शालिनी बजाज ने बताया कि नापासर थाना क्षेत्र निवासी दो सगी बहनों के साथ तेजरासर निवासी राजाराम उर्फ राजू पुत्र भगवानाराम जाट एवं जयचंद पुत्र मानाराम जाट पर बलात्कार का आरोप लगाया गया है। पीडि़ता के परिजनों ने बताया कि आरोपितों ने उनकी फोटो-वीडियो भी बना लिए और इस बारे में किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने एवं परिवार को जान से मारने की धमकी दी, जिससे बेटियां डर गईं। सोमवार को पीडि़त बालिकाओं का मेडिकल कराया गया।
छह महीने से कर रहा बलात्कार
परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी राजाराम उसकी बड़ी बेटी के साथ पिछले छह माह से बलात्कार कर रहा था। उसने उसके वीडियो व फोटो बना लिए थे। इसलिए वह डरती रही। एक दिन आरोपी राजाराम ने छोटी बेटी की पहचान आरोपी जयचंद से करवाई। तब मौका पाकर आरोपी जयचंद ने छोटी बेटी के साथ बलात्कार किया और उसकी भी फोटो खींच ली व वीडियो बना लिया। उन्हीं की आड़ में ब्लैकमेल करते हुए पिछले दो महीने से वह बार-बार खोटा काम कर रहा था।
एक दिसंबर को पता चली घटना
परिवादी ने बताया कि एक दिसंबर की रात को उसका परिवार कहीं गया हुआ था। ढाणी में छोटी बेटी व वृद्ध माता-पिता और वह खुद था। आधी रात को उसकी आंख खुली, तो छोटी बेटी ढाणी में नहीं थी। उसकी तलाश की। काफी देर बाद मोनिका ढाणी में आई, तो उसने बताया कि आरोपी जयचंद उसे बुलाकर बलात्कार करता है। उसने बताया कि राजराम बड़ी बहन के साथ और जयचंद उसके साथ लंबे समय से बलात्कार कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26