Gold Silver

आसमान में तेज धमाके के साथ दिखी रोशनी से सनसनी फैल गई

बीकानेर। राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाकों में बुधवार रात हुई एक घटना ने सभी को हैरान कर दिया। यहां आसमान में तेज धमाके के साथ दिखी रोशनी से सनसनी फैल गई।

घटना श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में बुधवार रात करीब 8:30 बजे की है। आसमान में अचानक तेज धमाके के साथ एक रोशन दिखाई दी। रॉकेट जैसे दिखने वाली यह रोशनी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। बताया गया कि यह पाकिस्तान बॉर्डर की तरफ गए थे। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। यह भी बताया जा रहा है यह रोशनी सूरतगढ़ के अलावा बीकानेर, खाजूवाला और रावला तक यह रोशनी दिखाई दी।
इस घटना के बारे में स्थानीय प्रशासन जानकारी जुटाने में लगा है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है कि 8-10 आग के गोलों का यह समूह सूरतगढ़ के आसमान से गुजरा था। पाकिस्तान के बॉर्डर क्षेत्र की तरफ यह रोशनी जाती हुई दिखाई दी थी। यह आग के गोले उल्का पिंड है या कुछ ओर इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।
सूरतगढ़ में पहले भी दिखे थे गिरते उल्का पिंड
23 दिसंबर 2020 को बीकानेर-सूरतगढ़ हाईवे पर रात में 6 उल्काओं के टूटने की घटना कैद हुई थी। आकाश में असंख्य तारों के बीच में कुछ टूटते तारे फोटो में कैद हुए थे।

Join Whatsapp 26