गांव की इस रोही में 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

गांव की इस रोही में 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

बीकानेर। जिले के नापासर थाना इलाके में रविवार सुबह एक युवक की लाश मिली है। मिली जानकारी के अनुसार गांव रामसर नापासर से मुंडसर जाने वाली कांकरिया रोड पर रामसर से थोड़ा सा दूर सडक़ के पास पेडों के पास एक 35 वर्षीय युवक की लाश मिली हैं । थानाधिकारी संदीप पुनिया ने बताया की मृतक युवक जगदीश पुत्र गोपाल राम मेघवाल उम्र 35 वर्ष रामसर निवासी हैं । नापासर एसएचओ संदीप पुनिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हैं । एसपी तेजस्वनी गोतम भी मौके पर पहुंचने की सूचना हैं। एसएफएल टीम भी बीकानेर से रवाना हो गई। प्रथम दृष्टया मौत का पता नही चला है। एसपी तेजस्वी गोतम और एसएफएल की टीम के पहुंचने के बाद ही पता चलेगा।

Join Whatsapp 26