
एक महिला व पुरुष के शव मिलने से सनसनी फैली, महिला का शव पेड़ पर लटका मिला






बीकानेर। जिले में मूंडसर गांव में उस समय हड़़ंकम मच गया जब जानकारी मिली कि मूंडसर की रोही में दो शव पड़े है जिसमें एक पुरुष व एक महिला का है।इसकी सूचना मिलने के साथ ही थानाधिकारी एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे है। मामले की जांच पड़ताल करने में जुटे है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मूंडसर गांव की रोही में महिला का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है जबकि पुरुष का शव जमीं पर पड़ा मिला है।


