
युवक का शव मिलने से फैली सनसनी,हत्या की आशंका






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के महाजन थाना इलाके में एक युवक के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार मनोहरिया गांव के पास एक युवक के शव की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। बताया जा रहा है कि मृतक लूणकरणसर के रोझा निवासी 30 वर्षीय देवीलाल था। ऐसी जानकारी मिल रही है कि देवीलाल अपने भाईयों के साथ गांव से करीब तीस किमी दूर एक ढ़ाबे पर गये जहां सभी ने बैठकर शराब पी थी। थोड़ी देर में इनमें आपस में बोलचाल हो गई। इस दौरान ही देवीलाल के सिर पर रोड से हमला किया। जिससे देवीलाल बेसूद होकर सड़क पर गिर पड़ा। उसे उठाकर सड़क के किनारे फैक उस पर पानी गिरा दिया और एक पानी के कैंपर उसके पास छोड़ भाई वहां से भाग निकले। फिलहाल पुलिस मामले की कारणों की तलाश में जुट गई है।


