
नाले में बमनुमा वस्तु मिलने से सनसनी, सुरक्षित जगह पर रखवाया






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। श्रीगंगानगर जिले के श्रीबिजयनगर में गुरुवार सुबह वार्ड 25 में सीबीईओ ऑफिस के सामने नाले में बमनुमा वस्तु मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह सफाई कर्मचारी के नाला साफ करने के दौरान यह बम बाहर नजर आया। कुछ देर बाद यह लुढ़ककर वापस नाले में चला गया। नगर पालिका कर्मचारी ने इसे देखा तो वह घबरा गया। उसने इसकी जानकारी पालिकाध्यक्ष सहित अन्य लोगों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस बमनुमा वस्तु को मौके से हटाया। बम मिलने की सूचना के साथ ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने नाले में दोनों ओर बंधा लगवाया और नाले का पानी निकलवाया। बमनुमा वस्तु नजर आने पर इसे बाहर निकलवाया गया। लोगों को बम से दूर रखा गया। बम को उसी समय क्रस्बे से बाहर टिब्बा क्षेत्र में भिजवाया गया तथा इस बारे में जिला प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी गई। श्रीबिजयनगर थाने से मिली जानकारी के अनुसार बमनुमा वस्तु को टिब्बा क्षेत्र में सुरक्षित रखवाकर इसके पास पुलिस जाब्ता लगा दिया गया है। बमनुमा वस्तु यहां कैसे पहुंची, इस बारे में अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है।


