Gold Silver

पेपर आउट होने के बाद सीनियर टीचर परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को ड्रेस कोड की करनी होगी पालना

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सीनियर टीचर सेकेंडरी एजुकेशन डिपार्टमेंटल एक्जामिनेशन में पिछले महीने पेपर आउट होने के बाद कैंसिल हुई परीक्षा अब रविवार को होगी। परीक्षा दो पारी में होगी। पहली पारी में सुबह साढ़े दस से साढ़े बारह बजे तक और दूसरी पारी में दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। दोनों पारियों में कैंडिडेट्स को परीक्षा से ठीक एक घंटे पहले तक प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल का प्रबंध किया गया है। परीक्षा के लिए कैंडिडेट को प्रवेश से पहले कड़ी सुरक्षा में से गुजरना होगा। परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स को ड्रेस कोड की पालना करनी होगी। हालांकि सर्दी को देखते हुए ऊनी कपड़े और जूते पहनने के लिए छूट दी गई है। परीक्षा के लिए विशेष फ्लाइंग स्कवॉयड बनाए गए हैं। इसके लिए पुलिस जांच दल भी जांच के लिए रहेगा।

Join Whatsapp 26