
सीनियर टीचर एग्जाम 12 फरवरी से






श्रीगंगानगर। आरपीएससी की सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा 12 से 15 फरवरी तक होगी। दो पारियों में होने वाली परीक्षा के लिए तैयारियां की जा रही है। 10 फरवरी से इसके लिए कंट्रोल रूम काम करना शुरू कर देगा। वहीं परीक्षा के लिए सेंटर निर्धारित करने, परीक्षा के दौरान नकल रोकने के पुख्ता प्रबंध करने, परीक्षा केंद्रों पर कैंडिडेट्स के प्रवेश के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने। परीक्षा देने आए कैंडिडेट्स के लिए व्यवस्थाएं बनाने सहित कई प्रबंध किए जा रहे हैं।
एडीएम ( एडमिनिस्ट्रेशन ) और एक्जाम कॉर्डिनेटर डॉ. हरीतिमा ने बताया कि परीक्षा के संचालन के लिए कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 17 में डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम बनाया गया है। यह कंट्रोल रूम 10 व 11 फरवरी को सुबह10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक और 12 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक सुबह 8 बजे से लेकर परीक्षा समाप्ति तक स्थापित रहेगा। कंट्रोल रूम से परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीगंगानगर के व्याख्याता दर्शन कुमार इसके इंचार्ज होंगे।


