
बीकानेर से इस जगह के लिए चलेगी ट्रेन, जाने के लिए विभाग करेगा चयन





बीकानेर से इस जगह के लिए चलेगी ट्रेन, जाने के लिए विभाग करेगा चयन
बीकानेर। राजस्थान सरकार की वरिष्ठ तीर्थ यात्रा योजना के तहत बीकानेर को दो और ट्रेन मिलेगी। इसमें बीकानेर-जगन्नाथपुरी और बीकानेर- महाकालेश्वर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, त्रयंबेकेश्वर-घृष्णे शवर-एनोरा चार ज्योतिर्लिंग शामिल है। जगन्नाथपुरी ट्रेन 27 अक्टूबर और पांच ज्योर्तिलिंग के लिए ट्रेन 05 नवंबर को चलना प्रस्तावित है। इन ट्रेनों टाइमिंग-शैड्यूल और यात्रियों का कोटा अभी आना बाकी है। इसके अलावा 4 अक्टूबर को दुर्गापुरा जयपुर को रामेश्वरम वाया सवाईमाधोपुर-कोटा, 13 अक्टूबर को दुर्गापुरा जयपुर से चार ज्योर्तिलिंग वाया सवाईमाधोपुर-कोटा, 25 अक्टूबर को भरतपुर से रामेश्वरम, चार नवंबर को भरतपुर से द्वारका-सोमनाथ, वाया जयपुर अजमेर और 14 नवंबर को भगत की कोठी जोधपुर से रामेश्वरम-मदुरई वाया पाली-आबूरोड ट्रेन का संचालन प्रस्तावित है।
गौरतलब है कि इस बार एसी ट्रेन में 30 हजार की बजाय 50 हजार और हवाई यात्रा में पांच की जगह छह हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। यात्रियों ने सबसे ज्यादा आवेदन 36048 रामेश्वरम-मदुरई के लिए किया है। उधर देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि बीकानेर से इन दो ट्रेनों का संचालन प्रस्तावित है। ट्रेनों का शेड्यूल और कोटा तय होना बाकी है। 21 सितंबर को रामेश्वरम-मुदरई के लिए रवाना होने वाली ट्रेन के यात्रियों को सूचना भिजवा दी गई है।
बीकानेर से 350 यात्री जाएंगे रामेश्वरम-मदुरई वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए बीकानेर से चलने वाली पहली ट्रेन रामेश्वरम-मदुरई के लिए 350 यात्री रवाना होंगे। चूरू से 326 यात्री सफर करेंगे। चयनित यात्रियों को विभाग ने संबंधित स्टेशनों पर पहुंचने का समय बता दिया है। जिन यात्रियों के कार्यालय में टिकट बनाए जा चुके हैं, उन्हें दस बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री पर पहुंचना होगा। बाकी तीर्थ यात्रियों को पहले निर्धारित समय पर सुबह 8 बजे तक आना होगा। ट्रेन निर्धारित समय दोपहर 2.20 बजे रवाना होगी।
बीकानेर के 159 यात्री जाएंगे बीकानेर से दूसरी ट्रेन 30 सितंबर को चलेगी। यह ट्रेन हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या-वाराणसी और सारनाथ की यात्रा करवाएगी। इसमें बीकानेर के 159 यात्री, चूरू के 155, हनुमानगढ़ के 210, श्रीगंगानगर के 170 यात्री एक साथ सफर करेंगे।

