
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों की ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई ड्यूटी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में पदस्थापित राजस्थान सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई गई हैं।
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना में वर्तमान परिस्थितियों में विभिन्न व्यवस्थाओं, विभिन्न घटकों से समन्वय, विपरीत स्थिति में निकासी व भौगोलिक स्थिति के निरीक्षण के मद्देनजर यह आदेश जारी किए गए हैं।
आदेशानुसार गोपाल राम बिरडा की खाजूवाला, पूगल, दंतौर थाना क्षेत्र (मुख्यालय खाजूवाला), शैलेन्द्र देवड़ा बज्जू, रणजीतपुरा थाना (मुख्यालय बज्जू), नरेन्द्र पाल सिंह छत्तरगढ थाना (मुख्यालय छत्तरगढ), अरविन्द कुमार जाखड़ गजनेर कोलायत थाना (मुख्यालय कोलायत) तथा शारदा चौधरी को महाजन, कालू, लूनकरनसर थाना (मुख्यालय लूनकरनसर) क्षेत्र में ड्यूटी लगाई गई है।
यह अधिकारी निर्देशित मुख्यालय पर ही रहेंगे एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए मीटिंग, पर्यवेक्षण और रिपोर्टिंग करेंगे।
यह अधिकारी सम्बंधित उपखंड मजिस्ट्रेट से उपखण्ड का नक्शा, सम्पर्क व सूचना तंत्र का डाटा प्राप्त कर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति अनुसार उन्हें आवश्यक परामर्श देंगे। क्षेत्र के सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर उचित निर्देश देंगे व ड्यूटी पर उपस्थित रहने व मुख्यालय नहीं छोङने बाबत निर्देशित करेंगे। समीक्षा कर छुट्टी पर गये सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को तुरंत बुलाएंगे। धार्मिक समरसता के मद्देनजर, धर्म गुरुओं से थाना परिसर में सी.एल.जी. शांति समिति की बैठक लेंगे। विपरीत परिस्थिति के दौरान ग्रामीणों का सुरक्षित निकास, उनका ठहराव, चिकित्सा व देखभाल, परिवहन आदि बिन्दुओं का सम्पूर्ण खाका तैयार हो सके। इस सम्बन्ध में सुरक्षित निष्क्रमण (ईवेक्युएशन) का प्लान देखकर उचित मार्गदर्शन देंगे।
इसी प्रकार सोशियल मीडिया की भ्रामक खबरों की विभिन्न जानकारियों और गतिविधियों पर नजर रखते हुए विभिन्न विभागों की सहायता से ग्रामीणों को जागरूक करने की समीक्षा करेंगे। सभी अधिकारियों को 25 बिन्दुओं पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। सम्बन्धित अधिकारी बिना अनुमति अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे ।


