वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ बोले- मैं पराजित हो चुका, चुनाव नहीं लडऩा चाहता

वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ बोले- मैं पराजित हो चुका, चुनाव नहीं लडऩा चाहता

खुलासा न्यूज नेटवर्क। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि मैं चुनाव में पराजित हो चुका हूं, इसलिए मुझे आगे कोई चुनाव नहीं लड़ना। पार्टी के आदेशों का पालन करूंगा। UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा और लालसोट विधायक रामबिलास मीणा के बीच ट्रांसफर विवाद पर राठौड़ ने कहा- पार्टी में किसी भी तरह का मनभेद और मतभेद नहीं है। तबादले होना या नहीं होना, सामान्य प्रक्रिया है। चूंकि अब पाबंदी लगी हुई है और निश्चित अंतराल के बाद सारी बातें हो जाएंगी। राठौड़ बुधवार को सीकर के सांवली रोड स्थित भाजपा कार्यालय में सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पहुंचे थे।

राजनीति में चर्चाओं का दौर चलता रहना चाहिए

राज्य में 6 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। उपचुनाव में झुंझुनूं सीट से टिकट मिलने की चर्चाओं पर राठौड़ ने मीडिया से कहा- राजनीति में चर्चाओं का दौर जारी है। चर्चाओं का दौर जारी रहना भी चाहिए। लेकिन, यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है। भाजपा में कार्यकर्ता का पद सबसे बड़ा पद है, जिस पर हम सब विराजित हैं। इसलिए 5 साल तक संगठन के आदेश पर गली-कूचों में जाकर पार्टी की विचारधारा को मजबूत करना ही लक्ष्य है।

कहा- कांग्रेस गिरेबान में झांककर देखे

पेपर लीक मामले पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा- इससे बड़ी क्या बात हो सकती है कि मामले में RPSC के कई सदस्य सामने आ चुके हैं। गठजोड़ तंत्र कहां से कहां तक फैले हुए हैं। धीरे-धीरे कई चेहरों से नकाब उतर रहा है। यह आगे भी जारी रहेगा। राठौड़ ने कहा कि आज सवा सौ से ज्यादा लोग जेलों में हैं। कांग्रेस सरकार में नौकरियों की लूट, पेपर की लूट और नौजवानों के अरमानों से लूट हुई थी। उन्होंने कहा- कांग्रेस पार्टी हमें कई मामलों में सीख दे रही है। उनको खुद को अपनी गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए, जहां सिर्फ कालिख और कालिख ही नजर आ रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |